47 की उम्र में अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं सैफ की दूसरी बहन Saba Pataudi, कहा- शादी करूंगी तो सिर्फ...
हीं 47 की हो चुकीं सबा आज तक कुंवारी हैं. उन्होंने शादी नहीं की और अकेले ही अपना जीवन गुजार रही हैं.
वहीं हाल ही में एक इंटरटव्यू के दौरान सबा ने शादी को लेकर खुलकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों अब तक उन्होंने शादी नहीं की है.
इ टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सबा ने कहा कि 'मुझे अभी तक कोई ऐसा इंसान नहीं मिला, जिससे मैं अपने दिल की बात कर सकूं. शादी के लिए एक दोस्त की जरूरत होती है. एक ऐसा इंसान जिससे मैं सारी बातें शेयर कर सकूं और अभी तक मेरी लाइफ में ऐसे इंसान की एंट्री नहीं हुई है.
सबा आगे कहती हैं कि 'हांलाकि, शादी को लेकर मैंने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है. मैं शादी जरूर करूंगी लेकिन अभी नहीं.
'मुझे यकीन है कि वह दिन जरूर आएगा, जब मुझे मेरे पसंद का जीवनसाथी मिलेगा. क्योंकि कब क्या हो जाए, ये किसी को नहीं पता.'
सबा लाइफ को लेकर काफी पॉजिटिस अप्रोच रखती हैं. वह कहती हैं कि 'लाइफ में जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है.'
वहीं भले ही सबा लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वह खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन परिवार संग अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. बता दें कि सबा एक जूलरी डिजाइनर के साथ-साथ पेशे से एक टैरो कार्ड रीडर भी है.