Ira Khan Photos: शादी से पहले आयरा खान ने मंगेतर नुपुर पर लुटाया प्यार, लिखा- 'क्या आप मेरी जिंदगी के बेस्ट डिसीजन से मिले...'
आयरा खान और नुपुर शिखरे अगले साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में आमिर खान ने आयरा की शादी की डेट की अनाउंसमेंट की थी.
आयरा और नुपुर की सगाई बीते साल हुई थी. अब आयरा ने सगाई की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में आयरा और नुपुर पूरे परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. नुपुर आयरा की फैमिली के साथ डांस कर रहे हैं.
शादी से पहले आयरा ने नुपुर पर प्यार लुटाया है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- क्या आप मेरी जिंदगी के बेस्ट डिसीजन से मिले? उन्होंने मेरा दिल भर दिया.
इसके अलावा भी आयरा ने लंबा सा नोट लिखकर नुपुर के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. साथ ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया है कि कैसे नुपुर ने आयरा को प्रपोज किया था.
आयरा और नुपुर 3 जनवरी 2024 को शादी करने वाले हैं. ये शादी काफी ग्रैंड होने वाली है और आमिर ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
आयरा अक्सर नुपुर के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को ये कपल बहुत पसंद है.