Saba Azad से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब खराब रैंप वॉक करने पर ट्रोल्स के निशाने पर आईं बॉलीवुड के ये एक्ट्रेसेस
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और वह ट्रोल हो गईं.
दरअसल, सबा रैंप पर कभी लड़खड़ाकर चलती हुई नजर आईं, तो कभी वह डांस कर रही थीं. ये देखकर लोगों ने सबा आजाद को पागल बताकर थेरेपी लेने की भी सलाह दे दी है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कोई हसीना अपने वॉक ले लिए ट्रोल हुई हों. पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन ने लेकर सारा अली खान तक को उनके रैंप वॉक के लिए ट्रोल किया जा चुका है.
इस लिस्ट में पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का आता है. हाल ही में उन्होंने 'पेरिश फैशन वीक' में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें उनके बढ़े वजन और वॉक के लिए जमकर ट्रोलर किया गया.
वहीं कुछ दिन पहले आलिया भट्ट ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए लहंगे में रैंप वॉक किया था. भारी भरकंप लहंगे में रैंप वॉक करते समय आलिया काफी नर्वस नजर आ रही थीं. इस वजह से वह खूब ट्रोल हुईं.
श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. पिछले साल 2022 में 'दिल्ली फैशन वीक' के दौरान पलक को उनके रैंप वॉक के लिए बड़ी बेरहमी से ट्रोल किया गया था.
'मेड इन हेवन 2' एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को भी उनके रैंप वॉक के लिए ट्रोल किया जा चुका है. चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन का होने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा चुका है.
इस साल सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर ने भी डिजाइनर शान्तनु और निखिल के लिए वॉक किया था. इस दौरान एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन को लेकर लोगों ने उनका जमतर मजाक बनाया था.