'मम्मा लव्स यू अ लॉट', देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के पहले बर्थडे पर किया इमोशनल पोस्ट
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 18 Dec 2025 06:19 PM (IST)
1
टीवी की फेमस एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्हें साथ निभाना साथिया में गोपी के रोल के लिए जाना जाता है आज अपने बेटे जॉय के पहले बर्थडे पर बहुत खुश हैं.
2
इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
3
देवोलीना ने अपने पोस्ट में जॉय को अपना मिरैकल बताया और कहा कि ये एक साल उनके लिए बहुत ही स्पेशल रहा है.
4
उन्होंने लिखा कि मां बनने के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई है और हर पल उनके लिए बेहद कीमती रहा है.
5
फैंस ने भी उनके इस पोस्ट पर प्यार भेजकर जॉय के बर्थडे को और स्पेशल बना दिया है.
6
पिछले एक साल में देवोलीना ने सोशल मीडिया पर बेटे के कई क्यूट फोटोस शेयर किए हैं जो फैंस के लिए भी खास रहे हैं.
7
देवोलीना ने शहनवाज शेख से 14 दिसंबर 2022 को शादी की थी.
8
देवोलीना के बेटे जॉय का जन्म 18 दिसंबर 2024 को हुआ.