शादी की खबरों के बीच एकसाथ स्पॉट हुए राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, सामने आईं रूमर्ड कपल की ऐसी तस्वीरें
ABP Live | 02 Apr 2023 11:29 AM (IST)
1
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और आप नेता राघव चड्ढा एयरपोर्ट पर साथ नजर आए.
2
ओलिव शर्ट पहने राघव काफी कूल लुक में थे वहीं परिणीति ने ब्लैक कोट के साथ डेनिम जींस कैरी की हुई थी.
3
खबर है कि जल्द ही परिणीति और राघव की रोका सेरेमनी हो सकती है.
4
इस सबके बीच एयरपोर्ट पर रूमर्ड कपल पैपराजी से बचते हुए दिखे.
5
परिणीति जहां कैमरे के सामने पोज देने से भी बच रही थीं वहीं राघव चड्ढा भी लुकते-छिपाते निकलते दिखे.
6
बीते कुछ दिनों से परिणीति और राघव चड्ढा की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
7
हालांकि, कपल ने अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
8
इससे पहले भी कई बार दोनों को लंच पर जाते या एयरपोर्ट पर साथ में ही स्पॉट किया जा चुका है.
9
सिंगर हार्डी संधू और AAP सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीति और राघव को बधाई देते हुए उनके रिश्ते पर मुहर लगा दी थी.