NMACC: एक दूसरे में डूबे नजर आए Hrithik Roshan और Saba Azad, एक्ट्रेस को लाल जोड़े में देख फैंस बोले - शादी कब है ?
सोशल मीडिया पर बीती रात से ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती नजर आ रही हैं, जिसमें यह जोड़ी कपल गोल सेट करती दिखाई दे रही है.
ऋतिक रोशन और सबा आजाद मीडिया के कैमरा में पोज देते दौरान एक दूसरे की निगाहों में डूबे नजर आ रहे हैं.
ऋतिक रोशन जहां ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने डीप नेक रेड कलर का ट्रेडिशनल गाउन कैरी किया हुआ था.
इन दोनों की यह तस्वीरें देखने के बाद चाहने वालों के दिलों में बस यह सवाल आ रहा था कि अब यह कपल शादी कब करने जा रहा है.
अपने से 12 साल छोटी सबा को जब ऋतिक रोशन ने डेट करना शुरू किया था तो एक्टर इंटरनेट पर खूब ट्रोल हुए थे. लेकिन धीरे धीरे इनकी जोड़ी दर्शकों को भी पसंद आने लगी.
सबा आजाद को देखते हुए ऋतिक रोशन के चेहरे की मुस्कान थमने का नाम ही नहीं ले रही थी.
पत्नी सुजैन खान को तलाक देने के बाद ऋतिक रोशन ने सबा आजाद के साथ मूव ऑन करते हुए अपनी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है.