IN PICS: सुशांत सिंह केस में परिवार के साथ ED दफ्तर पहुंची रिया, श्रुति मोदी और सिद्धार्थ पिठानी भी पहुंचे
सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी भी ईडी दफ्तर पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि आईटी पेशेवर पिठानी एक साल से राजपूत के साथ रह रहे थे. वह इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा दुर्घटनावश मौत रिपोर्ट (एडीआर) जांच में अपना बयान पुलिस में दर्ज करा चुके हैं.
आपको बता दें कि रिया से पहले श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर भी रही हैं. ऐसे में ईडी को रिया और सुशांत से जुड़ी कई अहम बातों का पता श्रुति से लगने की उम्मीद है.
रिया और उनके परिवार के बाद अब उनकी मैनेजर श्रुति मोदी भी ईडी के दफ्तर पहुंचीं हुई हैं. ईडी इससे पहले भी श्रुति से पूछताछ कर चुकी है.
रिया चक्रवर्ती ने ईडी को अपनी पिछली 4 साल की कमाई का ब्योरा दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिया ने अपनी आटीआर के अनुसार उनकी कमाई 66 लाख से भी कम है. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
चक्रवर्ती परिवार के 3 लोग के अलावा आज ED ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठनी को भी समन किया है.
इस केस के नजरिये से ये पूछताछ बेहद अहम होगी, जिस तरह ED ने रिया के भाई शोविक से कल 18 घंटे लगातार पूछताछ की, उसके बाद ED के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब जांच की तस्वीर थोड़ी साफ हुई है.
इस मामले में रिया चक्रवर्ती से आज सेकंड राउंड की पूछताछ हो रही है. इसके लिए रिया को शुक्रवार को ही ED आफिस से निकलने से पहले सोमवार के समन पर साइन करवा लिया गया था.
सुशांत सिंह राजपुत, रिया और शोविक के मनी ट्रेल की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में रिया, शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचे.