शाही अंदाज में मिहिका संग शादी के बंधन में बंधे राणा दग्गुबाती, देखें 'भल्लालदेव' की Wedding Album
साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ राणा-मिहिका की शादी में आए हुए थे. इस दौरान राम चरण-राणा दग्गुबाती के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए.
राणा दग्गुबाती और एंटरप्रेन्योर मिहिका बजाज की कोरोना वायरस महमारी के बीच 8 अगस्त को शादी हो गई. उनकी शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्तों सहित 30 लोग ही मेहमान बनकर आए थे. यहां आपको दिखाने जा रहे हैं राणा-मिहिका की हल्दी, मेहंदी और शादी सेलिब्रेशन की तस्वीरें.
मिहिका बजाज के इस आउटफिट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया था. अनामिका खन्ना ने कहा कि इसे बनाने में लगभग 10,000 घंटे लगे.
राणा-मिहिका की शादी में समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य भी शामिल हुए हैं. समांथा ने मिहिका की मेहंदी सेरेमनी में भी शामिल हुए.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने तेलुगु और मारवाड़ी परंपरा में शादी की. क्योंकि राणा तेलुगु समुदाय से आते हैं और जबकि मिहिका मारवाड़ी हैं.
मिहिका ने अपने लहंगे के मैचिंग की साथ की ज्वैलरी भी पहनी हुई थी. इसमें वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
बता दें कि शादी के दौरान मिहिका ने जो आउटफिट पहना था, उसे बनाने में 10 हजार घंटे लगे थे.
अनामिका खन्ना ने कहा,हमने फैसला किया था कि चिकनकरी और गोल्ड मेटलवर्क को मिलाकर चिकनकरी की तरह क्रीम और गोल्ड लहंगा और वोवेन गोल्ड दुपट्टा बनाएंगे.
6 अगस्त को राणा दग्गुबाती और उनकी लेडी लव मिहिका का हल्दी और मेहंदी का फंक्शन था. इस हल्दी सेलेब्रेशन में सामांथा अक्किनेनी भी शामिल हुईं थी.
मिहिका ने हल्दी सेलिब्रेशन के दौरान पीले रंग का लहंगा पहना था. वहीं, राणा व्हाइट शर्ट और ट्रडिशनल धोती पहने नजर आए.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर मिहिका की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल हुईं. मेहंदी सेरेमनी वाले दिन मिहिका ने हल्के गुलाबी रंग का लहंगा चोली पहना था.