Rekha को दो चीजों से लगता है डर! अमिताभ बच्चन से है कनेक्शन, सलमान खान को लेकर भी सुनाया था दिलचस्प किस्सा
बिग बॉस 8 के एक एपिसोड के दौरान रेखा ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें अमिताभ बच्चन से डर लगता है.
रेखा ने सलमान खान की फिल्म दबंग के डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब को मजाकिया तौर पर दोहराते हुए कहा था कि प्यार से भी डर नहीं लगता. इसी दौरान रेखा ने कबूल किया था कि उन्हें दो चीजों से डर लगता है: बिग बी और बिग बॉस.
बता दें कि लंबे समय तक रेखा और अमिताभ के अफेयर की अफवाहें सामने आई थीं. हालांकि अमिताभ ने इस बारे में कभी कोई सफाई नहीं दी. लेकिन रेखा ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया था.
रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें तो बहुत सुनने को मिली हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान को रेखा से प्यार हो गया था और वे उनसे शादी करना चाहते थे? इस बात का खुलासा खुद रेखा ने किया था.
सलमान खान ने फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में रेखा भी नजर आई थीं. कहा जाता है कि रेखा से शादी करना सलमान का बचपन का सपना था.
बिग बॉस 8 के एक एपिसोड में रेखा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि सलमान रेखा के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाते थे. जब उनकी उम्र 6-7 साल की रही होगी. रेखा ने कहा- वह साइकिल चलाता था... मैं आगे-आगे चलती थी और वो मेरे पीछे-पीछे चलता था...
रेखा ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सलमान को उनसे प्यार हो गया है. एक दिन सलमान ने अपने घर वालों से कहा कि मैं बड़ा होकर उस लड़की से शादी करूंगा.