'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन के लिए Kartik Aaryan संग निकली Kiara Advani, व्हाइट टॉप और ट्राउजर के साथ जैकेट में लगीं स्टाइलिश
कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर बिजी चल रहे हैं. इस बीच दोनों एयरपोर्ट पर बेहद कूल लुक में स्पॉट हुए हैं.
कियारा आडवाणी ब्लैक मर्सिडीज से उतरते दिखाई दीं. इस दौरान वे व्हाइट टॉप और मैचिंग ट्राउजर के साथ कारमेल जैकेट पहने दिखाई दीं. इस आउटफिट के साथ कियारा व्हाइट स्नीकर्स पहने नजर आईं.
कियारा ने इस दौरान टील ग्रीन हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था. लाइट मेकअप के साथ खुले बालों में सन ग्लासेस पहने कियारा बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
बता दें कि कार्तिक-कियारा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में कार्तिक 'सत्यप्रेम' और कियारा 'कथा' के किरदार में नजर आएंगे.
एयरपोर्ट लुक के लिए कार्तिक ने नैवी ब्लू शर्ट, ब्लू डेनिम पैंट के साथ ब्लू एंड व्हाइट स्नीकर्स पेयर किए थे. इस गेट-अप के साथ वे काफी अट्रैक्टिव लग रहे थे.
कार्तिक इस दौरान अपने आउटफिट के साथ मैचिंग कैप और ब्लैक सन ग्लासेस पहने दिखाई दिए. समर लुक में कार्तिक खूब जच रहे थे.