Rashmika Mandanna House: मुंबई के इस खूबसूरत आशियाने में रहती हैं नेशनल क्रश रश्मिका, देखें उनके लग्जरी घर की Inside Photos
ABP Live | 18 Dec 2022 01:39 PM (IST)
1
साउथ के बाद बॉलीवुड में अपना एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली रश्मिका मंदाना ने कुछ वक्त पहले ही मुंबई में एक लग्जरी घर खरीदा है.
2
इस आलीशान अपार्टमेंट की झलक कई बार रश्मिका सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखा चुकी हैं.
3
रश्मिका के इस खूबसूरत घर में एक बड़ा सा लिविंग एरिया है. जिसके एक कोना में डायनिंग एरिया बना हुआ है.
4
ये रश्मिका के घर का प्यारा सा वार्डरोब एरिया है जहां से एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
5
रश्मिका के घर की दीवारों को शानदार वॉलपेपर से सजाया गया है. जो उनकी तस्वीरों में दिखाई देता है.
6
इसके अलावा एक्ट्रेस के घर में एक बड़ी सी बालकनी भी है. जहां से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
7
वर्कफ्रंट की बात करें रश्मिका को आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म ‘गुड बॉय’ में अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था.