Aishwarya की बेटी आराध्या हाइट में हो गई हैं मम्मी के बराबर, अभिषेक की कबड्डी टीम को चीयर करती दिखीं
अभिषेक बच्चन की फैमिली इस समय लाइमलाइट में छाई हुई हैं. वजह है एक्टर की कबड्डी टीम का जीतना. हाल ही में अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का ताज अपने नाम किया है.
अभिषेक बच्चन की इस खुशी के मौके में ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या भी शामिल होती दिखीं. सोशल मीडिया पर पूरी फैमिली की कुछ झलकें खूब वायरल हो रही हैं.
इस खास मौके की शानदार तस्वीरों में ऐश्वर्या और आराध्या.. अभिषेक की टीम के विनर बनने से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, एक बार फिर ऐश अपनी लाडली आराध्या के हाथ को कसकर अपने हाथों में थामे नजर आ रही हैं. दोनों के चेहरे पर एक बड़ी सी प्राउड फीलिंग स्माइल है.
तस्वीर में दोनों मां-बेटी ने एक-जैसा आउटफिट पहना हुआ है. वहीं एक चीज और ऐसी रही जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींचा, वो ये कि छोटी सी दिखने वाली आराध्या अब अपनी मां की हाइट के बराबर हो गई हैंं.
कबड्डी टीम को चीयर करने के लिए अभिषेक अपनी पत्नी और बेटी के साथ स्टेडियम में बैठे दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सभी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या अपनी टीम के विनर बनने से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.