शादी से पहले रश्मिका मंदाना की देखें 10 तस्वीरें, दो महीने बाद विजय देवरकोंडा की बनेंगी दुल्हनियां!
विजय देवरकोंडा की टीम की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि रश्मिका मंदाना के संग उन्होंने सगाई कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार दोनों पिछले 7 साल से रिलेशनशिप में हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मिका और विजय दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध जाएंगे, ऐसे में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.
हालांकि, रश्मिका और विजय दोनों की फैमिली ने ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है. हां, एक्ट्रेस ने जरूर कहा कि जब सही समय होगा, तब हम इस बारे में बात करेंगे.
मीडिया में हाल ही में खबरें आई थीं कि रश्मिका और विजय की शादी राजस्थान में किसी डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में हो सकती है.
अब रश्मिका ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के संग बात करते हुए इस पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने ना तो इन खबरों को कंफर्म किया है और न ही नकारा है.
रश्मिका ने सभी से धैर्य रखने की अपील की है. एक्ट्रेस ने कहा,'मैं शादी को कंफर्म या मना नहीं करना चाहती हूं. जब सही समय होगा, तब ही हम इस बारे में शेयर करेंगे.'
द गर्लफ्रेंड की सक्सेस मीट के दौरान एक्ट्रेस ने विजय को लेकर बातें कीं. इस दौरान रश्मिका को इमोशनल होते हुए भी देखा गया.
रश्मिका ने कहा,'विजु, आप इस फिल्म की शुरुआत से ही हिस्सा रहे हैं और इसकी सफलता में भी. आपने इस पूरी जर्नी में पर्सनल रोल प्ले किया है.
रश्मिका ने आगे कहा कि मैं केवल यही कह सकती हूं कि हर किसी के जीवन में एक विजय देवरकोंडा का होना आशीर्वाद से कम नहीं है.
रश्मिका ने ये भी बताया कि विजय की मौजूदगी ने उन्हें इमोशनल रूप से कैसे सपोर्ट किया. एक्ट्रेस ने आगे कहा,'सौभाग्य से मेरे पास एक ऐसा साथी है जिसने मुझे उस दर्द से ठीक किया जो उसने कभी नहीं दिया. मुझे उसके लिए थैंक यू कहना चाहिए.'