20 साल लिवइन में रहने के बाद इस एक्ट्रेस ने की थी शादी, अब एक महीने में ही कह दिया ये
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने वृंदावन में शादी की थी. अब अपनी वेडिंग को एक महीना पूरा होने पर खास तरीके से सेलिब्रेट किया है.
कपल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट और वीडियो शेयर किया जिसमें उनका प्यार और सुकून साफ नजर आया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि वृंदावन से उनका दिल हमेशा जुड़ा रहेगा.
अश्लेषा और संदीप ने वृंदावन में एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी में सिर्फ फैमिली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे.
दोनों ने भगवान कृष्ण की नगरी में शादी करके अपनी नई लाइफ की शुरुआत की जिसे उन्होंने एक ब्लेसिंग बताया है.
शेयर किए गए वीडियो में शादी के खूबसूरत मोमेंट्स देखने को मिले. अश्लेषा अपने ब्राइडल लुक में काफी ग्रेसफुल लग रही थीं, वहीं संदीप का लुक भी काफी सिंपल और एलिगेंट था. दोनों की स्माइल और बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए.
एक महीने पूरे होने पर अश्लेषा ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह सफर उनके लिए बहुत स्पेशल है और वृंदावन की यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी. उन्होंने इसे सिर्फ शादी नहीं, बल्कि एक स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस बताया.
फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर कपल को ढेर सारी विशेज दी हैं. लोगों ने उनकी जोड़ी को परफेक्ट बताया और आने वाली लाइफ के लिए गुड लक कहा है.
आपको बता दें कि अश्लेषा और संदीप की मुलाकात सालों पहले पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेट पर हुई थी. वहीं से दोनों की फ्रेंडशिप शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 20 साल लिवइन में रहने के बाद तक के बाद दोनों ने शादी करने का डिसीजन लिया.