Ranveer Singh से Kajal Aggarwal....कभी बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे ये सितारे, आज बॉलीवुड पर कर रहे हैं राज
शाहिद कपूर – इस लिस्ट का पहला बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर का है. जिन्होंने अपना करियर बतौर बैकग्राउंड डांसर शुरू किया था. फिर उन्हें फिल्म 'इश्क विश्क' में काम करने का मौका मिला और आज वो इंडस्ट्री के सुपरस्टार है.
दीया मिर्जा – बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकार दीया मिर्जा भी शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर थी. उन्होंने साउथ की फिल्म में भी स्टार्स के पीछे डांस किया है. लेकिन फिर एक्ट्रेस की किस्मत तब पलटी जब उन्हें फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' मिली.
अरशद वारसी – टैलेंटेड एक्टर अरशद वारसी भी पहले एक बैकग्राउंड डांसर थे. जिन्होंने जितेन्द्र के साथ कई गानों में डांस किया है. फिर साल 1996 में एक्टर को 'तेरे मेरे सपने में' एक्टिंग का मौका मिला.
रणवीर सिंह – आपको जानकर हैरानी होगी कि रणवीर सिंह भी बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुके हैं. एक्टर ने ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कोई मिल गया’ के गानों में डांस किया था.
काजल अग्रवाल – बहुत कम लोग जानते हैं कि साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली काजल अग्रवाल ने भी अपने करियर की शुरूआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला था.