रणदीप हुड्डा ने दोस्तों और परिवार संग सेलिब्रेट किया पत्नी लिन लैशराम का बर्थडे, देखें तस्वीरें
लिन लैशराम ने आज अपने बर्थडे के सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में लिन काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं.
रणदीप ने इस खास मौके पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ लिन का बर्थडे सेलिब्रेट किया.
इस मौके पर एक्टर विजय वर्मा, सयानी गुप्ता और अंजलि आनंद भी मौजूद रहे.
सभी ने मिलकर पार्टी में खूब मस्ती की और तस्वीरें क्लिक करवाई.
तस्वीरें शेयर करते हुए लिन ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘प्यार, दोस्तों के साथ हंसी और आभार से भरे दिल के साथ पूरा हुआ जन्मदिन का जश्न. आने वाले समय में एक और प्यारी सी खुशखबरी. जन्मदिन की शुभकामनाओं और ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’
उनकी ये तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. जहां फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.