शाहरुख-अमिताभ से भी महंगा है इस स्टार जोड़ी का ड्रीम होम, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की, जो कि इंडस्ट्री के टैलेंटेड कपल्स में से एक हैं. इस कपल का घर जल्द ही बनने वाला है, जिसकी कीमत को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही हैं.
दोनों के नए बंगले में रूफ टॉप गार्डन और बड़ी बालकनी है, ऐसा कहा जा रहा है कि इन दोनों का ये घर शाहरुख खान के मन्नत ने भी ज्यादा महंगा है.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-आलिय के नए घर की कीमत 250 करोड़ की है. अगर ये सच हुआ तो इनका घर मुंबई में सबसे मंहगे सेलेब्रिटी वाला घर बन जाएगा.
बता दें कि शाहरुख खान के मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है. वहीं आमिताभ बच्चन के घर जल्सा की कीमत 120 करोड़ रुपये है.
खबरें आ रही हैं कि रणबीर और आलिया ने ये घर अपनी बेटी राहा के नाम पर रजिस्टर किया है. कपल बहुत जल्द यहां शिफ्ट भी हो सकता है.
इनका घर जिस प्लॉट पर बना है, वह पहले राज कपूर और कृष्ण कपूर का था.
1980 में ये प्रॉपर्टी ऋषि कपूर और नीतू कपूर के नाम पर रजिस्टर हुई थी और आज ये राहा के नाम पर रजिस्टर है.