सालों से नहीं की फिल्में, फिर भी जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ
गोविंदा ने अपनी एक्टिंग और यूनिक डांस स्टाइल से फैंस का दिल जीता. उन्होंने अपने करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों की हैं, जिसमें से कई ब्लॉकबस्टर रही हैं जैसे ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, और ‘पार्टनर’.
अपने फिल्मी करियर से उन्होंने खूब नाम कमाया. इसके साथ ही खूब दौलत भी कमाई और आज रईसी में किसी से कम नहीं हैं.
गोविंदा की कमाई सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रही. उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया, जैसे कि ‘डांस इंडिया डांस’, जहां वो जज बन कर अपने डांस पैशन को और एक्सप्लोर करते रहे हैं.
गोविंदा का जुहू में एक लग्जिरियस बंगला है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा, उनके पास मुंबई, मड आइलैंड और लखनऊ में भी प्रॉपर्टीज हैं.
गोविंदा के पास गाड़ियों का भी एक जबरदस्त कलेक्शन है , लक्सरी SUV और सेडान उनके स्टाइल को मैच करती हैं. कई गाड़ियां 50-60 लाख रुपए तक की हैं.
गोविंदा ने अपने पॉलिटिकल इंटरेस्ट्स के लिए भी एक प्रॉपर्टी खरीदी है जहां वो मीटिंग्स और कभी-कभी स्टे भी कर लेते हैं.
गोविंदा ने समय के साथ-साथ रियल एस्टेट और बिजनेस वेंचर्स में भी इन्वेस्ट किया, जिसने उनकी नेट वर्थ को काफी बढ़ाया है.
आज के टाइम में गोविंदा की नेट वर्थ करीब 170 करोड़ रुपए के बताई जाती है. ये उनकी फिल्मों से, टीवी शोज़, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और इन्वेस्टमेंट्स से मिली कमाई का रिजल्ट है.