Happy Birthday Tulip Joshi: कहां गुम हैं 'मेरे यार की शादी है' वाली ट्यूलिप जोशी? अब जी रहीं ऐसी लाइफ!
साल 2002 में 'मेरे यार की शादी है' रिलीज हुई थी. उदय चोपड़ा, ट्यूलिप जोशी और जिमी शेरगिल स्टारर ये फिल्म हिट हुई थी. फिल्म के गाने हिट थे और एक्ट्रेस ट्यूलिप को लोगों ने पसंद किया था.
इस फिल्म के बाद ट्यूलिप जोशी ने 'दिल मांगे मोर', 'मात्रभूमि', 'धोखा', 'हॉस्ट' और 'बच्चन' जैसी फिल्में की हैं. साल 2013 के बाद से ट्यूलिप किसी फिल्म में नजर नहीं आईं.
11 सितंबर 1980 को मुंबई में जन्मी एक्ट्रेस ट्यूलिप जोशी ने हिंदी के अलावा पंजाबी, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है.
ट्यूलिप ने कैप्टन नायर के साथ शादी की थी और आज ये एक सफल बिजनसवुमन हैं. ट्यूलिप का जन्म मुंबई में हुआ, वो बिलॉन्ग गुजराती परिवार को करती हैं लेकिन अब विदेश में रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर ट्यूलिप जोशी बहुत कम एक्टिव रहती हैं. ट्यूलिप ने फिल्मी दुनिया छोड़ दी है और अब आध्यात्म की दुनिया में जीती हैं. ये सब आपको उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चल जाएगा.
ट्यूलिप जोशी की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन एक समय के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. अब अध्याम से जुड़ी हैं और विदेश में रहकर बिजनेस करती हैं. हालांकि, उनसे जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं है.
काफी समय से ट्यूलिप लाइमलाइट से दूर हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिविटी ज्यादा ना होने के कारण ये पता लगा पाना मुश्किल है कि फिलहाल वो किस जगह पर हैं और क्या कर रही हैं.