Ranbir Kapoor ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में पूरे किए 15 साल, इन एक्ट्रेसे संग सिजलिंग कैमेस्ट्री ने बटोरी सुर्खियां
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 'आ अब लौट चलें' फिल्म से बतौर असिटेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म से वो कुछ खास चर्चा नहीं बटोर पाए थे. इसके बाद इस चॉकलेटी हीरो ने फिल्म 'सांवरिया' से साल 2007 में बतौर हीरो बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में सोनम कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिली. सोनम की भी ये पहली फिल्म थी.
वैसे तो रणबीर ने अपने करियर में तमाम फिल्मों में काम किया लेकिन यहां हम बात उनकी हिट फिल्मों की करेंगे. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में 'बचना ऐ हसीनों' भी है जिसमें दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु और मिनिषा लांबा नजर आई थीं.
फिल्मी पर्दे पर कैटरीना कैफ के साथ भी रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. दोनों फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में एक साथ नजर आए थे.
फिल्म 'राजनीति' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इस फिल्म में भी कैटरीना कैफ के साथ रणबीर कपूर नजर आए थे.
'रॉकस्टार' रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म रही. इस फिल्म में नरगिस फाखरी संग उनकी जोड़ी देखने को मिली. फिल्म के साथ इस शानदार जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
'ये जवानी है दीवानी' फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई. दीपिका पादुकोण संग इस फिल्म में रणबीर कपूर को काफी पसंद किया गया था.
'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को तो दर्शकों ने सराहा ही. वहीं केमियो रोल में नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन की भी रणबीर के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री पर जमकर तालियां बरसीं.
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में रणबीर कपूर अपने अभिनय से छा गए थे. इस फिल्म में दीया मिर्जा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म सुपर-डूपर हिट साबित हुई थी.
2022 में रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई. फिल्म में वाणी कपूर के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' खूब चर्चा में रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की और आलिया संग रणबीर को काफी पसंद भी किया गया.