Sanjay Dutt First Wife: जानिए कौन थीं संजय दत्त की पहली पत्नी Richa Sharma, इस गंभीर बीमारी के चलते हुआ था निधन
संजय दत्त के प्यार में पढ़कर ऋचा शर्मा ने उन्हें अपना दिल दे दिया. शादी के एक साल बाद ऋचा ने त्रिशला को जन्म दिया.
ऋचा अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश थीं, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद आई बुरी खबर ने संजय-ऋचा की जिंदगी को हिला कर रख दिया.
शादी के डेढ़ साल बाद पता चला कि ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर है, ऋचा इलाज करवाने के लिए अमेरिका चली गईं.
संजय दत्त लंबे वक्त पत्नी की देखभाल के लिए इंडिया से अमेरिका चक्कर काटते रहे. लेकिन काम के बढ़ते प्रेशर के चलते उनका आना जाना कम हो गया. इसी बीच संजय दत्त का नाम माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ने लगा था.
जैसे ही संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के लिंकअप की खबरें ऋचा शर्मा के कानों तक गईं तो वह अपनी बेटी को साथ लेकर मुंबई वापस लौट आईं. लेकिन यहां आने के बाद ऋचा की हालत और बिगड़ने लगी थी.
संजय से जुदाई ऋचा को अंदर ही अंदर खाए जा रही थी .10 दिसंबर साल 1996 में तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उनका निधन हो गया था.
त्रिशला आज भी अपनी मां की याद में बचपन से जुड़ी यादें साझा करती नज़र आती हैं.
त्रिशला बचपन से ही अपने माता-पिता से दूर अपने नाना-नानी के पास रहीं. लेकिन आज भी उनकी बॉन्डिंग उनके पिता के साथ काफी अच्छी है.