Mandakini से लेकर Jugal Hansraj तक, कभी दर्शकों दिलों पर राज करते थे ये सितारे, आज बिता रहे गुमनामी की जिंदगी
मीनाक्षी शेषाद्रि - इस लिस्ट का पहना नाम है 80-90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री का. जिन्होंने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाए और लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया. लेकिन फिर अचानक बॉलीवुड छोड़ मीनाक्षी यूएस में शिफ्ट हो गईं. इस बात खुलासा एक्ट्रेस ने खुद ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर किया था.
परवीन बाबी – बॉलीवुड की सुपरस्टार रहीं परवीन बाबी ने हिंदी सिनेमा को अनगिनत सुपरहिट फिल्में दी है. लेकिन अपने करियर के पीक पर वो अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं. फिर गुमनामी में जिंदगी बिताते हुए परवीन साल 2005 में अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं.
अनु अग्रवाल - फिल्म 'आशिकी' से रातोंरात फेम हासिल करने वाली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अनु ने बेहद कम वक्त में ही बॉलीवुड को अलविदा कह आध्यात्म की ओर अपना रुख कर लिया था. बता दें कि स्टारडम हासिल करने के बाद अनु की जिंदगी में एक ऐसा मोड आया जिसने सब बर्बाद कर दिया. दरअसल, साल 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह से बिगड़ गया था.
मंदाकिनी- 80-90 के दशक में फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली खूबसूरत ने भी उस वक्त बॉलीवुड अलविदा कह दिया. जब उनकी कुछ तस्वीरें मुंबई सीरियल ब्लास्ट के मास्टर माइंड दाऊद इब्राहिम के साथ वायरल हुई थीं. इसके बाद उन्हें किसी ने काम नहीं दिया और वो गुमनामी में चली गईं.
जुगल हंसराज- शाहरुख खान के साथ फिल्म 'मोहब्बतें' से अपना करियर शुरू करने वाली चार्मिंग एक्टर जुगल भी बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. आज वो फिल्मों से दूर एक गुमनामी से भरी जिंदगी बिता रहे हैं.
राज किरण – कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राज किरण भी अब बॉलीवुड से पूरी तरह गायब हो चुके हैं. फिर साल 2011 में उनसे जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. दरअसल जब एक्टर ऋषि कपूर राज किरण के भाई गोविंद मेहतानी से मिले तो पता चला था कि राज किरण 10 साल तक अमेरिका के अटलांटा में एक पागलखाने में भर्ती रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपनी पत्नी और बेटे के दिए गए धोखा से अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे.