संडे नाइट जूनियर एनटीआर संग ऋतिक-सबा ने एंजॉय किया डिनर, रणबीर-आलिया ने बटोर ली लाइमलाइट
तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पिछले कुछ दिनों से मुंबई में हैं. कहा जा रहा है कि वे ऋतिक रोशन के साथ वॉर 2 की शूटिंग कर रहे हैं. इन सबके बीच बीती रात जूनियर एनटीआर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, करण जौहर और सबा आजाद के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया.
आरआरआर स्टार इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे.
जूनियर एनटीआर की पत्नी भी इस दौरान उनके साथ नजर आईं. वे ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और स्कर्ट में अट्रैक्टिव लग रही थीं. हालांकि एक्टर की वाइफ ने तस्वीरें क्लिक नहीं करवाईं.
वहीं जूनियर एनटीआर संग डिनर करने के लिए रणबीर कपूर भी अपनी लेडी लव आलिया संग पहुंचे थे.
रणबीर और आलिया एक दूसरे का हाथ थामे हुए स्पॉट हुए. कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा था.
रणबीर कपूर इस दौरान अपनी फिल्म रामायण के श्रीराम के लुक में नजर आए. एक्टर ऑल ब्लैक लुक के साथ क्लीनशेव में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
वहीं आलिया भट्ट इस दौरान सारी लाइमलाइट बटोरती नजर आईं. एक्ट्रेस व्हाइट कलर के वन शोल्डर फ्लोरल ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. आलिया ने अपने बालों को बांधा हुआ था और कानों में बड़े ईयरिंग्स पहने थे. सटल मेकअप में आलिया काफी खूबसूरत लग रही थीं.
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी अपनी लेडी लव सबा आजाद संग जूनियर एनटीआर के साथ डिनर के लिए पहुंचे थे.
ऋतिक रोशन इस दौरान कैजुअल लुक में दिखे वहीं सबा ने डीप नेक टॉप के साथ ट्राउजर पेयर किया था. कपल बेहद क्लासी लग रहा था.
पैप्स ने भी इस दौरान कपल की जमकर तस्वीरें क्लिक की जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वहीं करण जौहर भी इस पार्टी में स्पॉट हुए. करण इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आए.
वहीं पैप्स ने इस दौरान करण की भी जमकर तस्वीरें क्लिक की. फिलहाल इन सितारों की ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.