9 साल किया विदेशी को डेट, फिर ये एक्टर बना ब्रेकअप की वजह! तलाकशुदा खिलाड़ी से शादी रचा ऐसी लाइफ जी रहीं फॉर्मर मिस यूनिवर्स
साल 2003 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाने वाली इस एक्ट्रेस ने फिल्म 'अंदाज' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने 'मस्ती', 'नो एंट्री', 'भागम भाग', 'पार्टनर', 'हाउसफुल' और 'डॉन 2' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.
जी हां, हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मिस यूनिवर्स 2003 लारा दत्ता ही हैं. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के दिल में खास मुकाम बनाया.
अपनी खूबसूरती और अपनी कलाकारी के बाद अगर लारा किसी वजह से चर्चा में रहीं तो वो उनके अफेयर्स ही थे. लारा दत्ता ने शादी से पहले भूटानी मॉडल से लेकर अमेरिकन बेसबॉल प्लेयर तक को डेट किया है जिसके चर्चे अक्सर हुआ करते थे.
लारा दत्ता और केली दोरजी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हुआ करती थीं. दोनों ओपन रिलेशनशिप में थे. केली मुंबई बेस्ड एक भूटानी मॉडल थे. लारा और केली ने नौ साल तक एक-दूसरे को डेट किया.
कहा जाता है कि केली को डेट करने के दौरान ही लारा दत्ता डिनो मोरिया के करीब आ गई थीं. यही वजह रही कि लारा और केली का 9 साल का लंबा रिलेशनशिप खत्म हो गया.
केली से ब्रेकअप के बाद लारा और डिनो मोरिया को एक साथ वक्त गुजारते देखा गया. हालांकि कपल ने कभी इन अफवाहों को कंफर्म नहीं किया. डिनो के बाद लारा का नाम अमेरिकी प्रोफेशनल बेसबॉल प्लेयर डेरेक जेटर के साथ जुड़ा.
साल 2010 में लारा दत्ता ने इंडियन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से इंगेजमेंट की और फरवरी 2011 में शादी के बंधन में बंध गईं. साल 2012 में लारा दत्ता ने अपनी बेटी सायरा भूपति का वेलकम किया.
अब लारा अपनी छोटी-सी फैमिली के साथ हैप्पी मैरिड लाइप जी रही हैं और साथ ही एक्टिंग में अपना करियर जारी रखे हुए है.
एक्ट्रेस आखिरी बार हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड' में दिखाई दी थीं. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास नितेश तिवारी की 'रामायण' भी पाइपलाइन में हैं, जिसमें वे कैकेयी के रोल में नजर आने वाली हैं.