माथे पर बिंदिया, कानों में झुमके और पीली साड़ी पहन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निकली कैटरीना कैफ, कुर्ते-पजामे में विक्की कौशल भी जंचे
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम की नगरी अयोध्या पूरी तरह तैयार है.सोमवार तड़के सवेरे बॉलीवुड के कईं सेलेब्स इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मुंबई के कलिना एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हुए. विक्की कौशल भी अपनी वाइफ और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ संग प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए निकले हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस दौरान एक दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए.
लुक की बात करें तो कैटरीना ने खास मौके के लिए गोल्डन कलर की साड़ी कैरी की थी और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
कैटरीना ने माथे पर बिंदिया और कानों में झुमके पहने थे. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ था. इस लुक मे कैटरीना बला की खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं विक्की कौशल ने बेज कलर की शेरवानी पहनी थी और अपने बालों को मैन बन में बांध रखा था.
एयरपोर्ट पर कपल ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए पैप्स के लिए जमकर पोज दिए.
कैटरीना और विक्की की ट्रेडिशनल लुक की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस कपल के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.