Rakul Preet-Jackky Bhagnani Mehndi: मेहंदी के फंक्शन में जैकी के साथ खूब नाची थीं रकुल प्रीत, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
जैकी और रकुल प्रीत की मेहंदी काफी कलरफुल थी. रकुल के हाथों में जब पिया के नाम की मेहंदी लगी तो वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.
मेहंदी के फंक्शन में रकुल और जैकी ने खूब मस्ती और डांस किया था. जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.
रकुल ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मेरी जिंदगी में रंग भर रहे हैं. मेहंदी तेरे नाम की.
रकुल और जैकी ने अपने मेहंदी के फंक्शन में अर्पिता मेहता का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वैलरी और चोटी से कंप्लीट किया था. मेहंदी में रकुल बहुत प्यारी लग रही थीं.
रकुल प्रीत और जैकी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने गोवा में शादी की थी. शादी दो रीति रिवाजों से हुई थी.
हल्दी, मेहंदी और संगीत के फंक्शन भी गोवा में हुए थे. जिसकी तस्वीरें रकुल शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय किया था.
रकुल और जैकी की शादी में फैमिली के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इनके संगीत में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने परफॉर्म भी किया था.