बेहद लैविश घर में रहती हैं 'एनिमल' की भाभी नंबर 2, तृप्ति डिमरी के घर की इनसाइड तस्वीरें देख होश उड़ जाएंगे
तृप्ति डिमरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपने घर की अंदर की झलक भी दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस बेहद ही लैविश घर में रहती हैं.
तृप्ति डिमरी का आलीशान घर किसी होटल के कमरे से कम नहीं लगता है. दिवा की पसंद बेहद क्लासी है और उनके घर का इंटीरियर भी काफी रॉयल है.
तृप्ति डिमरी का बेडरूम बेहद ही कोजी है. यहां की दीवारों पर व्हाइट पेंट किया गया है और सेंटर में बड़ा सा बेड है.
तृप्ति एक फिटनेस फ्रीक हैं और अपनी टोन्ड बॉडी को मेंटेन रखने के लिए योगा और एक्सरसाइज करना बहुत पसंद करती हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने पूल के पास वर्कआउट करती नजर आती हैं.
तृप्ति डिमरी को डेकोर, पेंटिंग और बुक्स काफी पसंद हैं. उनके लिविंग रूम में वे सभी शामिल हैं. एक्ट्रेस के पास बुकशेल्फ़ और खूबसूरत लाइब्रेरी के लिए अलग जगह है.
तृप्ति ने अपने घर की बालकनी एरिया में भी काफी पौधे लगाए हैं. यहां अक्सर एक्ट्रेस खुले आसमान को एंजॉय करती नजर आती हैं.
तृप्ति के घर में बड़ा सा काउच है जिस पर पिस्ता ग्रीन कलर के कुशन रखे गए हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने बड़े से लिविंग रूम में फैमिली संग गेट-टू-गेदर करती रहती हैं.
तृप्ति डिमरी ने अपने घर को काफी शानदार तरीके से सजाया है. उनके घर की इनसाइड तस्वीरें वाकई होश उड़ा देने वाली हैं.