पूरा हुआ Rakhi Sawant का उमराह, इस्लाम कबूलने के बाद पहली बार मदीना पहुंचीं एक्ट्रेस बोलीं- 'फातिमा कहो मुझे'
राखी सावंत उमराह करने के लिए मक्का मदीना पहुंचीं. मक्का की मस्जिद-अल-हरम में राखी नजर आईं. वहीं उन्होंने अल्लाह को सच्चे मन से पुकारा!
इस दौरान राखी अपने फैंस से भी मिलीं, जहां वे अपने फैंस को कहती दिखीं कि राखी नहीं फातिमा कहो मुझे फातिमा हूं मैं. वहीं उन्हें फातिमा के नाम से पुकारा जाने लगा.
राखी मक्का अपने राखी ब्रदर वाहिद अली खान और उनकी पत्नी शाइस्ता के साथ गई थीं.
राखी ने इस बीच अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे ईश्वर की इबादत करती दिखीं. राखी जब वापसी के लिए लौटीं तो उन्हें फैंस ने कुछ इस तरह से घेर लिया. वहीं राखी काफी धैर्य दिखाती नजर आईं
राखी को प्यार करने वालों की भी कमी नहीं, इस बीच एक बूढ़ी महिला राखी को मिलीं और उन्होंने राखी पर खूब प्यार बरसाया.
राखी उमराह करते वक्त अपनी भाभी से उमराह को लेकर कई सवाल करती दिखीं. वहीं शाइस्ता भी बहुत प्यार से राखी को धर्म से जुड़े रीचुअल्स की जानकारी देती दिखीं.
राखी सावंत ने ये वीडियो शेयर किया जहां वे आत्मविभूत होती दिखीं.
राखी अपना उमराह पूरा करने के बाद कहती दिखीं कि उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की है. वे चाहती हैं कि सब खुश रहें.
उन्होंने कहा- मैंने अल्लाह से दुआ मांगी की सभी खुश रहें. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि उन्होंने मुझे यहां बुलाया.