Aishwarya Rai Bachchan से लेकर सनी लियोनी तक जब स्क्रीन पर इंटिमेट सीन से कतराईं एक्ट्रेस, हाथ ये फिसल गई थीं ये फिल्में!
मधुर भंडारकर की फिल्म कॉर्पोरेट के लिए पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं. लेकिन जब ऐश्वर्य़ा ने फिल्म में इंटिमेट सीन के लिए मना किया तो मेकर्स उनके साथ फिल्म के लिए आगे नहीं बढ़े. वहीं ऐश ने भी फिल्म को बाय बाय बोल दिया.
फिल्म द डर्टी पिक्चर सबसे पहले कंगना रनौत को गई थी. लेकिन कंगना ने फिल्म में बोल्ड सीन्स को ध्यान में रखते हुए इसे करने से इनकार कर दिया था. बाद में फिल्म विद्या बालन के पास जा पहुंची थी.
सलमना खान कभी भी अपनी फिल्मों में लिप लॉक या इंटिमेट होने से परहेज करते हैं. ऐसे में कई फिल्में उनके हाथ से छूटीं. वहीं कई फिल्मों को उन्होंने ना कह दिया था.
सनी लियोनी को एक फिल्म ऑफर हुई थी बेइमान लव. इसमें उन्हें इंटिमेट सीन करने के लिए कहा गया था, पर सनी इसके लिए नहीं मानीं.
करीना को फिल्म बदतमीज दिल मिल रही थी. लेकिन इमरान हाशमी संग लिप लॉक करने से उन्होंने मना कर दिया था. ऐसे में करीना ने फिल्म ही रिजेक्ट कर दी थी.
बाबूमोशाई बंदूकबाज फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किस करने के लिए चित्रांगदा मानी नहीं थीं.
फिल्म कपूर एंड सन्स में नजर आए थे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान. फिल्म में उन्होंने आलिया को किस करने से साफ मना कर दिया था.
फिल्म वेलकम बैक के दौरान जॉन अब्राहम ने अपनी हिरोइन को किस करने से मना कर दिया था.
सोनाक्षी सिन्हा ने भी ऐलान किया हुआ है कि वे स्क्रीन पर इंटिमेट होने या लिप लॉक करने में कंफर्टेबल नहीं हैं.