Bollywood Kissa: जब मुश्किलों में फंसे थे बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना...आलीशान बंगला छोड़ किराये के घर में काटे थे दिन
बहुत कम लोग जानते हैं कि राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था. एक्टर ने सालों तक बड़े पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी से राज किया है. इसलिए कहा जाता है कि उन जैसा स्टारडम हासिल करना किसी के बस में नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बी-टाउन के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की लाइफ में एक दौर ऐसा आया था. जब उन्हें अपना आलीशान बंगला छोड़ किराए के घर में रहना पड़ा था. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला......
दरअसल बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार होने के नाते राजेश खन्ना लग्जरी लाइफ के शौकीन थे. ऐसे में एक बार मार्केट में एक एक्सपेंसिव और लग्जरी गाड़ी आई थी. जिसे राजेश खन्ना किसी भी कीमत पर खरीदना चाहते थे. ऐसे में उनके एक दोस्त ने कार के शोरूम से डिस्काउंट देने के लिए कहा.
ये बात जब राजेश खन्ना को पता चली तो उन्होंने अपने दोस्त को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि अगर कार लेनी है तो पूरी कीमत देकर लें...क्योंकि राजेश खन्ना डिस्काउंट नहीं मांगता..” इसके बाद एक्टर ने पूरे पैसे देकर ही कार को खरीदा...ये तो उनकी लग्जरी लाइफ का एक किस्सा था.
लेकिन फिर उनकी जिंदगी में ऐसा भी दौर आया जब उन्हें अपना घर छोड़कर किराए के घर में रहना पड़ा.दरअसल हुआ यूं था कि इनकम टैक्ट के कुछ मामलों की वजह से उनका आलीशान बंगला ‘आशीर्वाद’ को सील कर दिया गया.
यही वजह है कि एक्टर को अपने आखिरी दिनों में अपना घर छोड़कर किराए के घर में जाकर रहना पड़ा. हालांकि एक्टर ने अपनी आखिरी सांस अपने बंगले में ही ली.
राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की भीड़ पहुंची थी.