बेगम Gauri Khan का बुक लॉन्च करने स्वैग में पहुंचे Shah Rukh Khan, ब्लैक में कपल की ट्विनिंग करती तस्वीरें दिल जीत लेंगी
गौरी खान ने आज मुंबई में अपनी एक किताब लॉन्च की है. जिसमें शाहरुख खान भी अपनी लेडी लव के साथ नजर आए.
इस इवेंट में बी-टाउन का ये रॉयल कपल ट्विनिंग करता हुआ दिखाई दिया. दोनों ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
इन तस्वीरों में गौरी खान एक नी लेंथ बॉडीकोन ब्लैक ड्रेस पहने हुए काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
गौरी ने अपना लुक डायमंड नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और व्हाइट हील्स के साथ पूरा किया है. जो फैंस को खासा पसंद आ रहा है.
वहीं बात करें बॉलीवुड के पठान की तो वो इस इवेंट में गौरी के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आए. उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक ब्लेजर और ब्लैक पेंट पहनी थी.
इस तस्वीर में स्टेज पर स्पीच देते हुए शाहरुख खान को देखती गौरी बेहद क्यूट लग रही हैं. बता दें कि शाहरुख खान और गौरी ने लव मैरिज की थी. कपल शादी को 30 साल होने के बावजूद उनके बीच बेइंतहा प्यार है.