Bollywood Kissa: पांच महीने तक राजेश खन्ना ने नहीं देखी थी अपनी छोटी बेटी की शक्ल, ये है बड़ी वजह
राजेश खन्ना इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार थे. जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार और सुपरगिट फिल्में दी हैं.आज हम आपको उनकी लाइफ का वो किस्सा बताने जा रहे हैं जब एक्टर ने 5 साल तक अपनी छोटी बेटी रिंकी खन्ना की शक्ल तक नहीं देखी थी.
राजेश खन्ना ने अपने करियर के पीक पर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ते हुए एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी. जिनसे उनकी दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हुईं.
वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जब रिंकी खन्ना पैदा हुईं तो राजेश खन्ना ने करीब 5 महीने तक उनकी शक्ल नहीं देखी थी. इस बात खुलासा खुद डिंपल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि, ''राजेश खन्ना हमेशा से एक बेटा चाहते थे. इसलिए जब रिंकी हुई तो वो पांच महीने तक उससे नहीं मिल थे...”
कहा जाता है कि ये भी एक वजह थी कि राजेश खन्ना और डिंपल के रिश्ते में खटास आ गई थी और वो अलग रहने लगे थे.वहीं डिंपल जब घर छोड़कर गई तो वो अपने साथ दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को भी साथ लेकर चली गई थी..
लेकिन फिर कुछ वक्त बाद राजेश खन्ना को अपनी बेटियों की याद सताने लगी और वो धीरे-धीरे उनसे मिलने लगे. जिसके बाद उनकी बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग हो गई.
बता दें कि राजेश खन्ना ने 18 जुलाई 2012 को अंतिम सांस ली थी. उनका निधन लीवर के इंफेक्शन की वजह से हुआ था.