किसी ने 30 किलो तो किसी ने 35 किलो की ड्रेस... जब बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में पहने हैवी कॉस्ट्यूम, डांस करना हो गया था मुश्किल
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शाकुंतलम के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में खुलासा किया था कि उन्होंने इसमें काफी हैवी कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी पहनी है.
सामांथा ने फिल्म में पहने गए अपने एक आउटफिट के वजन के बारे में बताया था कि उन्हें 30 किलो का लहंगा पहनना पड़ा था. जब भी वह इसे पहनकर घूमती थीं तो लहंगे का वजन उन्हें फ्रेम से बाहर ले जाता था.
दीपिका पादुकोण ने भी ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काफी हैवी आउटफिट पहने थे.
संजय लीला भंसाली की ‘गोलियों की रास लीला: राम लीला’ दीपिका ने जो घाघरा पहना था, उसका वजन कथित तौर पर 30 किलो था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का शर्मा के एक गाउन का वजन 35 किलो था. इसे निहारिका भसीन खान ने डिजाइन किया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन बी टाउन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं और वे तब और ज्यादा रॉयल लगतीं हैं जब वे इंडियन आउटफिट पहनती हैं. जोधा अकबर में वह निश्चित रूप से बेहद अट्रैक्टिव लगी थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनके लहंगे का वजन बहुत ज्यादा था और उनकी ज्वैलरी भी काफी हैवी थी
माधुरी दीक्षित ने एक बार ‘देवदास’ के गाने काहे छेड़ मोहे में 30 किलो का लहंगा पहनने की बात कही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर खान ने फिल्म ‘की एंड का; में 32 किलो वजन का लहंगा पहना था. इसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.