एक और एक्ट्रेस ने खोला फिल्मी दुनिया का सीक्रेट, बताया कैसे किया जाता है लड़कियों को परेशान
बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी की. जिन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में ग्लैमर वर्ल्ड के कई काले राज खोले. साथ ही ये भी बताया कि इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को कैसे कैसे हालातों का सामना करना पडता है.
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस हाल ही में एंकर रैपिड रश्मि के शो पर पहुंची थी. जहां उन्होंने शूटिंग के दौरान उनके साथ हुए बुरे अनुभवों को लेकर खुलकर बात की.
एक्ट्रेस ने बताया कि आज भी शूटिंग की जगह पर उन्हें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलती. रागिनी ने कहा कि, जब शूटिंग सुनसान जगहों पर होती है तो हमारे लिए वैनिटी वैन तक नहीं देते.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि यहां तक वो लोग कपड़े बदलने और वॉशरूम जाने के लिए भी वैनिटी वैन का इंतजाम नहीं करके एक्ट्रेसेस को परेशान करते हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि हीरो तो शूट पर कहीं भी कपड़े बदल सकता है. लेकिन हीरोइन ऐसा नही कर सकती. तब जाकर वैनिटी वैन का सेट पर इंतजाम किया जाता है.
रागिनी का कहना कि वो लोग एसी की हवा के लिए वैनिटी नहीं मांगते. लेकिन कपड़े बदलने हो तो हम उसकी डिमांड करेंगे ही. तो इसको हमारा स्टारडम और ना जाने क्या-क्या कह दिया जाता है.
एक्ट्रेस ने कहा कि सुनसान जगहों पर हम आउटफिट कहां बदले. कई बार तो सेट पर हमें काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है.