जब ICU में भर्ती सुनील दत्त से मिलने पहुंचीं थी वहीदा रहमान, जानिए क्यों एक्ट्रेस को देख हक्के-बक्के रह गए थे एक्टर
दरअसल 85 साल से भी ज्यादा उम्र की हो चुकी वहीदा रहमान आज भी उतनी ही ग्रेसफुल दिखती है जितनी सुंदर वो साठ के दशक में अपने फिल्म करियर के दौरान दिखती थीं.
अरबाज खान के शो द इन्विन्सिबल में एक बातचीत के दौरान उन्होंने सुनील दत्त से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया था कि हर कोई हैरान रह गया था.
दरअसल एक बार अपनी राजनीतिक पदयात्रा की वजह से सुनील दत्त की तबीयत बिगड़ गई थी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसकी खबर वहीदा को लगी तो वो भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंच गईं थीं. सुनील दत्त को आईसीयू में रखा गया था तो वहीदा ने अंदर जाने की परमिशन ली और उनसे मिलने पहुंच गईं.
वहीदा रहमान ने इस वाकये को लेकर बताया कि जब मैं अंदर उनके पास पहुंची तो सुनील मुझे देखकर चौंक गए और बोले ये तुमने क्या कर दिया. मुझे लगा वो मेरे अंदर आने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं तो मैंने कहा कि मैं परमिशन लेकर आई हूं. तो उन्होंने कहा ये नहीं अपने बाल देखो, तुमने इन्हें सफेद कल में क्यों रंगा है.
वहीदा ने बताया कि मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैंने इन्हें कलर नहीं किया है बल्कि ये सफेद ही हैं. मैंने बस इन्हें काला करना बंद कर दिया है.
दरअसल वहीदा रहमान को ये समस्या अपने थर्टीज के दौर में ही सामने आने लगी थी. उनके बाल तेजी से सफेद होने लगे थे और फिल्मों में इसे छिपाने के लिए वो इन्हें ब्लैक कलर में डाई किया करती थीं.
इसे लेकर एक इंटरव्यू के दौरान वहीदा ने कहा था कि ये मुझे बहुत ही उबाऊ काम लगता था लेकिन करना जरूरी था. मुझे हर दस दिनों में अपने बालों को काला करना पड़ता था.