Kissa: फ्लॉप फिल्में देने पर भी मेकर्स से मोटी फीस वसूलता था ये एक्टर, सरकारी नौकरी छोड़ एक्टिंग में रखा था कदम
दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने के सुपरस्टार कहे जाने वाले राजकुमार (Raajkumar) की. जिनकी उम्दा एक्टिंग का पूरा देश दीवाना था. राजकुमार उन सितारों में से एक हैं. जिन्होंने हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और अपने अभिनय का लोहा मनवाया.
बहुत कम लोग जानते हैं कि पर्दे पर रौबदार किरदार निभाने वाले राजुकमार रियल लाइफ में भी बिल्कुल ऐसे ही थे. जिनको अपनी एक्टिंग पर खूब गुरूर था.
यही वजह था कि उस दौर में भी राजकुमार अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम करते थे. कहा तो ये भी जाता है कि एक्टर की फिल्म फ्लॉप या हिट, उन्होंने कभी भी अपनी फीस में कोई समझौता नहीं किया. बल्कि अपनी हर फिल्म के लिए पहली से बढ़कर ही फीस वसूली है.
एक बार अपने फीस के बारे में 'लेहरन' से बात करते हुए राजकुमार ने कहा था कि, 'उनकी फिल्में फ्लॉप हो सकती हैं. लेकिन वो कभी भी फ्लॉप नहीं होंगे..'
बता दें कि राजकुमार हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी थी. एक्टिंग से पहले राजुमाक पुलिस सब इंस्पेक्टर की नौकरी करते थे.
नौकरी छोड़ने के बाद एक्टर ने 26 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म 'रंगीली' मिली. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया.