Vijay Sethputhi Birthday: कैटरीना कैफ ने 'मैरी क्रिसमस' की टीम के साथ मनाया विजय सेतुपति का बर्थडे, शेयर की इनसाइड तस्वीरें
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की रोमांटिक केमिस्ट्री हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में देखने को मिली. अब हाल ही में ये दोनों स्टार्स फिर एकसाथ नजर आए.
दरअसल बीते दिन यानि 16 जनवरी को एक्टर विजय सेतुपति ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस जश्न में कैटरीना भी शामिल हुई.
इस सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अब कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें वो विजय के अलावा ‘मैरी क्रिसमस’ की टीम के साथ पोज दे रही हैं.
तस्वीरों में बर्थडे बॉय विजय सेतुपति एक बार सादगी भरे अंदाज में दिखे. उन्होंने प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है.
वहीं कैट इन तस्वीरों में कूल लुक में दिखे. उन्होंने ब्राउन शेड की शर्ट के साथ ग्रे जींस कैरी की है.
बता दें कि ‘मैरी क्रिसमस’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाई, लेकिन फिल्म में कैट और विजय के काम की खूब तारीफ हो रही है.