Rasika Duggal Birthday: ‘मिर्जापुर’ में इंटीमेट सीन देकर बटोरी थी सुर्खियां, आज ऐसी लाइफ जी रही हैं ‘कालीन भैया’ की पत्नी ‘बीना त्रिपाठी’
वेब सीरीजी ‘मिर्जापुर’ ओटीटी पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. जिसके हर किरदार पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. सीरीज में ‘कालीन भैया’ की पत्नी बीना त्रिपाठी बनी एक्ट्रेस रसिका दुग्गल को भी इससे खूब फेम मिला और आज वो ओटीटी की क्वीन कहलाती हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं रसिका दुग्गल सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. पहली बार एक्ट्रेस साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘अनवर’ में नजर आई थी.
इस फिल्म के बाद रसिका ‘औरंगजेब’, ‘बॉम्बे टाकीज’, ‘किस्सा’, ‘वन्स अगेन’, ‘लव स्टोरीज’, ‘हामिद’, ‘मंटो’ जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन उनको असली पहचान वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली.
इस सीरीज के बाद एक्ट्रेस को ओटीटी की क्वीन कहा जाना लगा. बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के बाद रसिका ‘दिल्ली क्राइम 2’, ‘आउट ऑफ लव’, ‘मेड इन हेवन’, ‘लूटकेस’, ‘ए सूटेबल बॉय’ जैसी सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
ओटीटी पर भोली सी दिखने वाली रिसका दुग्गल रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और बोल्ड हैं. जो सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं.
अक्सर रसिका इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर फैंस को ट्रीट देती रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके हर लुक पर प्यार बरसाते हैं.
बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. वहीं अब दर्शक इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.