एस श्रीसंत संग था गहरा इश्क, हुआ गंदा ब्रेकअप, MS Dhoni संग रिश्ते को इस एक्ट्रेस ने बताया दाग
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस राय लक्ष्मी का नाम एक नहीं बल्कि दो-दो क्रिकेटर्स से जुड़ा. हालांकि, इन सबके बाद भी वो कुंवारी हैं.
बॉलीवुड की फिल्म अकीरा, जूली 2 और भोला में भी राय लक्ष्मी नजर आ चुकी हैं.
फिल्मों से ज्यादा राय लक्ष्मी अपने लव लाइफ की वजह से चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब छा गईं जब महेंद्र सिंह धोनी संग उनका नाम जुड़ा.
2008 में एम एस धोनी और राय लक्ष्मी को कई बार एक साथ देखा गया. हालांकि, ये रिश्ता टूट गया.
2014 में राय लक्ष्मी ने धोनी संग अपने रिश्ते को एक दाग बताया और कहा कि ये निशान जल्दी नहीं मिटेगा.
एम एस धोनी के अलावा राय लक्ष्मी का नाम क्रिकेटर एस श्रीसंत के साथ भी जुड़ा. एक्ट्रेस का ये अफेयर धोनी की एंट्री से पहले का ही है.
रिपोर्ट के अनुसार श्रीसंत और राय लक्ष्मी में बेशुमार इश्क था. लेकिन, रिपोर्ट की मानें तो क्रिकेटर से उनका बहुत गंदा ब्रेकअप हुआ था.