श्रीराम नेने नहीं, इस क्रिकेटर संग लेने वाली थीं माधुरी दीक्षित सात फेरे, एक गलती ने सबकुछ कर दिया बर्बाद
बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल एक दौर में क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़का करता था. एक्ट्रेस उनके लिए सबकुछ छोड़ने को तैयार थीं.
लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. रिपोर्ट के अनुसार अजय और माधुरी की मुलाकात एक एडशूट के दौरान हुई थी. उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
अजय गुजरात के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में क्रिकेटर के रॉयल फैमिली को सामान्य परिवार से आने वाली माधुरी पसंद नहीं थी.
इससे पहले की फैमिली का माहौल ठीक हो पाता, जडेजा का नाम साल 1999 में मैच फिक्सिंग में आ गया. उसके बाद क्रिकेटर पर पांच साल का बैन लग गया.
अजय पर आरोप लगा तो पूरे देश में उनका विरोध किया गया. माधुरी का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गया.
माधुरी की मुलाकात इसी बीच अमेरिका के डॉक्टर श्रीराम नेने से हुई. कुछ मुलाकातों के बाद एक्ट्रेस ने 1999 में शादी कर ली.
शादी के बाद माधुरी अमेरिका में बस गई थीं. हालांकि, अब वो मुंबई वापस आ चुकी हैं. माधुरी के दो बेटे भी हैं.