कोई बना 'रॉकी भाई' तो कोई बना 'पुष्पा', अपराधियों पर चढ़ा फिल्मी भूत, इस तरह दिया जुर्म को अंजाम
वैसे तो फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं, जिसे देख फैंस अपने फेवरेट सितारों की तरह बनने की प्रेरणा लेते हैं. हालांकि, कई फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने गलत रास्ते अपनाए और एक के बाद एक गुनाहों को अंजाम दिया. बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में जो कथित तौर पर अपराधियों ने इन फिल्मों से सीखा है.
जनवरी में तीन नाबालिगों ने मिलकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक शख्स की हत्या कर दी थी. कथित तौर पर वह इंस्टाग्राम पर अपराध का एक वीडियो भी पोस्ट करने की योजना बना रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तीनों ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा (Pushpa) से प्रेरणा ली थी.
हाल ही में मध्य प्रदेश में एक 19 वर्षीय ने रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 सुरक्षा गार्डों की हत्या की और पुलिस को बताया की वह हिट कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' (KGF) से प्रेरित था. अपराधी का कहना था कि वह सुपरस्टार यश की तरह मशहूर होना चाहता था.
साल 1996 में आई फिल्म तू चोर मैं सिपाही (Tu Chor Main Sipahi) से प्रेरणा लेते हुए हाल ही में एक नौकरानी ने अपने मालिक के बच्चों को मार डाला और पैसे, ज्वेलरी लेकर फरार होने की कोशिश की, जो बाद में पकड़ी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की तरह उसने भागने से पहले न सिर्फ अपने काले दस्ताने छोड़े बल्कि बाथरूम के आइने पर टूथपेस्ट से 'किलर किंग' भी लिखा.
पिछले महीने दो महीलाओं समेत सात लोगों को दिल्ली हरियाणा और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर मुंबई पुलिस अधिकारियों का रूप धारण किया हुआ था. वह दिल्ली के एक स्वास्थ्य केंद्र में लूटपात कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' (Special 26) से प्रेरणा ली थी.
इसी साल जनवरी में, 10 लाख रुपयों के लिए 18 वर्षीय लड़के का अपहरण और मर्डर करने के जुर्म में 19 वर्षीय दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, दोनों अजय देवगन और नाना पाटेकर की फिल्म 'अपहरण' (Apaharan) से प्रेरित थे.
साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली (Bunty Aur Babli) से प्रेरित होकर दिल्ली के एक शादीशुदा जोड़े ने शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने के लिए चोरी शुरू कर दी थी.