लाइगर फ्लॉप होने के बाद चिल करने विदेश पहुंचीं अनन्या पांडे, ग्रीन बिकनी में सनबाथ लेती आईं नजर
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद अब सिनेमाघरों से अनन्या पांडे की हालिया रिलीज ‘लाइगर’ का बोरिया बिस्तरा बंधने ही वाला था कि एक्ट्रेस ने अपना सामान बांधा और विदेश की ओर प्रस्थान कर दिया. जी हां लाइगर की एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों इटली में हैं और आपना मी टाइम एन्जॉय कर रही हैं.
अनन्या ने जहां से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है. तस्वीरों में अनन्या ने ग्रीन कलर की बिकनी पहनी हैं और सन बाथ ले रही है. अनन्या ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘कैपरी सन.”
तो वहीं अनन्या ने इसके अलावा एक और तस्वीर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने फलारी ड्रेस पहनी हैं. अनन्या ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, नींबू शरबत की दीवानी लड़की.
बता दें कैपरी इटली की बेहद खूबसूरत जगह है. रहन-सहन और खानपान के साथ ही ऐतिहासिक स्मारक, खूबसूरत कलाकृतियां, अभूतपूर्व आर्किटेक्चर, खूबसूरत बीच, मनोरम आबोहवा इसे सपनों की दुनिया बनाती हैं.
जहां इन दिनों अनन्या पांडे चिल कर रही हैं और वहां की सड़कों पर खूबसूरत पोज दे रही है. साथ ही यहां के बीच पर सन बाथ का आनंद ले रही हैं.
अनन्या इससे पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा की गलियों में घूमती नजर आई थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर राधे-राधे लिखा था.
गौरतलब है कि अनन्या पांडे की हाल ही में फिल्म लाइगर आई है, फिल्म में अनन्या के साथ विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं.
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा फिल्म को बनाया गया है. वहीं फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया था.
फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रहा था. हालांकि फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि बॉलीवुड के सूखे को खत्म करेगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर गई.