बेटी मालती संग वेकेशन पर निकले Priyanka Chopra और निक जोनस, बिकिनी पहन पति की गोद में बैठी नजर आईं एक्ट्रेस
चैक पेटर्न की बिकिनी पहने प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ बीच वेकेशन एंजॉय करने निकली हैं. इस पिक्चर में कपल का प्यार साफ देखा जा सकता है.
वहीं एक अन्य पिक्चर में निक जोनस बेटी मालती के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. पिता और बेटी का प्यार इस पिक्चर में अलग ही नजर आ रहा है.
निक जोनस ने सभी पिक्चर्स के साथ इस प्यारे सनसेट की पिक्चर भी शेयर की है. दोनों ही सेलिब्रिटी कपल अपने वेकेशन को भरपूर तरीके से एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
ये फैमिली पिक्चर काफी प्यारी लग रही है. जहां बीच के किनारे निक और प्रियंका बेटी मालती के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
निक जोनस इस पिंक नाइट सूट में नजर आ रहे हैं. इस लुक में निक काफी हैंडसम लग रहे हैं.
प्रियंका और निक की साथ में ये पिक्चर काफी प्यारी लग रही है. जिसमें प्रियंका फ्लोरल गाउन में तो निक केरेमल सूट में नजर आ रहे हैं.
प्रियंका और निक ने अपनी एक रोमांटिक पिक्चर भी शेयर की है जिसमें दोनों साथ में एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं.
निक पिसी के साथ उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे. जो इस पिक्चर में साफ नजर आ रहा है. जहां निक ने पिसी केबर्थडे पर एक स्पेशल नोट लिखवाया है जिसमें लिखा नजर आ रहा है, 'हैप्पी बर्थेडे प्रि..'
पिसी इस ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर में नाइट सूट पहने दिखाई दे रही हैं. उनके पीछे रूम का लुक नजर आ रहा है जिसे देख कर लग रहा है ये वो रूम है जहां वो ठहरे हैं.
बेटी मालती के साथ पिसी लेट नाइट वॉक पर भी निकलीं. इस दौरान वो फुल व्हाइट आउटफिट में काफी प्यारी लग रही थीं तो बेटी मालती दूसरी ओर इशारा करती नजर आ रही थीं.