'रामायण' बनाने वाले रामानंद सागर की पड़पोती साक्षी चोपड़ा हर फोटो से बढ़ाती हैं लोगों की धड़कनें, यकीन नहीं तो खुद देख लें!
छोटे पर रामायण को उकरने वाले रामानंद सांगर की पड़पोती इतनी मॉर्डन हैं ये देखकर अक्सर ही लोग हैरान रह जाते हैं. चलिए हम आपको आज साक्षी के बारे में बताते हैं.
दरअसल, साक्षी चोपड़ा...रामानंद सागर की पोती मिनाक्षी सागर की बेटी हैं. मिनाक्षी सागर, रामानंद सागर के बेटे मोती सागर की बेटी हैं.
साक्षी का इंस्टाग्राम देखकर साफ जाहिर होता है कि रियल लाइफ में वो काफी हॉट और मॉर्डन हैं. इनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो....
साक्षी यूएस में रहती हैं. पेशे से वो एक सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं. इसके अलावा वो एक सोशल मीडिया इंन्फ्लुएंजर भी हैं जिसका अंदाजा आपको इनका इंस्टाग्राम देखकर ही लग जाएगा.
साक्षी के इंस्टाग्राम पर 554K फॉलोअर्स हैं. अगर आप रामानंद सागर की पड़पोती का अकाउंट देखेंगे तो आपको एक से बढ़कर एक हॉट पिक्चर मिलेगी. साक्षी आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
साक्षी की हर फोटो पर उनके चाहने वाले भर-भरकर कमेंट करते हैं, हालांकि कई बार हद से ज्यादा बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करने की वजह से इन्हें ट्रोल भी किया जाता है.