Priyanka Chopra से Govinda तक...जब इंडस्ट्री की राजनीति पर खुलकर बोले ये सितारे, मचा था खूब बवाल
रवीना टंडन– इस लिस्ट का पहला नाम 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन का है. जो इंडस्ट्री की राजनीति का शिकार हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, “बुरे लोग होते हैं जो आपको नीचा देखना चाहेंगे और फिल्मों से निकाल देंगे..मैं इससे गुजर चुकी हूं.”
अध्ययन सुमन - शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन भी इंडस्ट्री के गैंग के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि , किसी गैंग के पावर गेम की वजह से 14 फिल्में ठप्प हो गई थी. वहीं उन्होंने सुशांत राजपूत के बारे में बात करते हुए कहा था कि, “ सुशांत को राजपूत ने आत्महत्या की थी और मुझे पूरा यकीन है कि इसके लिए उनपर कुछ दबाव भी हो सकता था. क्योंकि मुझे लगता है कि आप यहां जितना बड़ा हो जाते हैं, वो आप पर दबाव डालते हैं और कोई नहीं जानता कि इन सबके पीछे उनकी मंशा क्या है.’
अरिजीत सिंह – सिंगर अरिजीत सिंह का भी नाम इस लिस्ट में है. जिनको एक बार सरेआम सलमान खान से माफी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने सलमान खान से एक फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखकर माफी मांगी थी. जिसमें उन्होंने एक्टर से फिल्म ‘सुल्तान’ में उनका गाना ना हटाने को लेकर रिक्वेस्ट भी की थी. दरअस एक अवॉर्ड शो में दोनों के बीच गलतफहमी हो गई थी. जिसके बाद अरिजीत ने ये पोस्ट शेयर की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि मैं आपको मैसेज या कॉल करके ये बताने की कोशिश कर रहा हूं कि मैंने आपका अपमान नहीं किया है.’’
सुशांत सिंह राजपूत– वहीं बात करें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तो जब एक मीडिया इवेंट में उनसे पूछा गया कि, क्या वो जानबूझकर 'बॉलीवुड के तथाकथित कैम्पों' से दूर हैं. तो उन्होंने हंसते हुए कहा था कि, “कैंप हैं, मुझे नहीं पता था? किसी ने बताया भी नहीं था मुझे..’’ लेकिन एक्टर के सुसाइड में इंडस्ट्री पर ना सिर्फ सवाल खड़े किए बल्कि काफी बवाल भी मचाया था.
गोविंदा - 90 के दशक के फेमस स्टार गोविंदा ने एक बार शेयर किया था कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई कैम्प्स है. जिनसे मैं कभी नहीं जुड़ा लेकिन मुझे लगता है कि मेरा ये कदम गलत था. मुझे उनमें शामिल हो जाना चाहिए था. क्योंकि अगर उनका हिस्सा हैं तो आप बहुत अच्छा करेंगे.
प्रियंका चोपड़ा– एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कहा था कि, उन्होंने बॉलीवुड इसलिए छोड़ा क्योंकि वो कॉर्नर हो रही थी. वो यहां की राजनीति से थक चुकी थी और बाहर निकलना चाहती थी. ऐसे में जब उन्हें अमेरिका से ऑफर मिला तो वहां चली गई.