Met Gala की आफ्टर पार्टी में Priyanka Chopra ने पहनी ये हाई स्लिट रेड शर्ट, अतरंगी हेयरस्टाइल ने किया इंप्रेस
रेड कार्पेट के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ ब्लैक एंड व्हाइट कलर का आउटफिट चूज किया था.
हालांकि दोनों ने आफ्टर पार्टी के लिए अलग-अलग आउटफिट्स चूज की थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा लाल रंग की आउटफिट में नजर आईं.
आफ्टर पार्टी के लिए प्रियंका ने थाई-हाई स्लिट वाली एक विचित्र रेड शर्ट ड्रेस पहनी थी और अपनी रेड कॉलर ड्रेस को ब्लैक टाई और हाई पंप हील्स के साथ पेयर किया था.
वहीं, निक जोनास ने आफ्टर पार्टी के लिए ऑल ब्लैक लुक को चूज किया. इसमें वो काफी शानदार लग रहे थे.
आफ्टर पार्टी की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के साथ उनके दोस्त मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को मैसी अंदाज में माथे पर पिन कर के एक डिफरेंट हेयर स्टाइल बनाया था.
यहां बता दें कि अपने मेट गाला आउटिंग के लिए प्रियंका और निक दोनों ने वैलेंटिनो आउटफिट पहना था.
इस पूरे इवेंट के दौरान उनकी बेटी मैरी भी अपनी प्रेसेंज दर्ज करवाती नजर आईं. निक ने बेटी माल्ती के साथ ये खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी.