Bollywood Kissa: इस फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न को मारने के लिए बेल्ट लेकर दौड़े थे शशि कपूर, एक्टर की इस हरकत से थे परेशान
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्मों से दूर होकर भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. आज भी दर्शकों की जुबां पर उनके डायलॉग रहते हैं. ऐसे में क्या आप ये यकीन कर पाएंगे कि इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार को मारने के लिए शशि कपूर बेल्ट लेकर उनके पीछे भागे थे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल शत्रुघ्न सिन्हा एक्टिंग में तो माहिर थे लेकिन उनके सेट पर देरी से आने की आदत से हर कोई परेशान था. इसमें से एक नाम शशि कपूर का भी था. जो एक्टर की आदत से परेशान होकर उनके पीछे बेल्ट लेकर भागे थे.
इस बात का खुलासा खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि, “एक दिन मैं सेट पर बहुत लेट पहुंचा था. जहां शशि कपूर पहले से ही मेरा इंतजार कर रहे थे. मेरी देरी की वजह से वो इस कदर गुस्सा हो गए थे कि मेरे पीछे बेल्ट लेकर मुझे मारने दौड़ पड़े थे.. हालांकि ये सब एक मजाकिया तरीके से हुआ था. हम सेट पर खूब मस्ती करते थे.”
वहीं अपने लेटलतीफी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि, मैं सेट पर योगा करने की वजह से लेट हो जाता था. लेकिन में इतनी शिद्दत से काम करता था कि एक बार में ही लाइन्स याद करके एक टेक में शूट कर देता था. यही वजह है कि कभी किसी प्रोड्यूसर ने मुझसे देर होने की शिकायत नहीं की.”
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा की पहली हिंदी फिल्म ‘साजन’ थी. जिसमें वो पुलिस इंस्पेक्टर के एक छोटे से रोल में दिखे थे. इसके बाद एक्टर के करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि आज भी वो दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. हालांकि इन दिनों शत्रुघ्न एक्टिंग से दूर राजनीति में किस्मत चमका रहे हैं.