Bollywood Singer Mothers: सिंगल मदर्स हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, बच्चों को दी है बेहतरीन परवरिश
नीना गुप्ता – इस लिस्ट का पहला नाम बॉलीवुड खूबसूरत और बेबाक अदाकारा नीना गुप्ता का है. जिन्होंने शादी से पहले ही अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था. नीना ने अकेले ही मसाबा को बड़ा किया है और उन्हें अच्छी परवरिश भी दी. हालांकि अब वो विवेक मेहरा की पत्नी बन चुकी हैं.
पूजा बेदी – कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी की शादी भी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई और उन्होंने पति से तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया. वहीं तलाक के बाद एक्ट्रेस सिंगर रहकर ही अपने दो बच्चे हैं अलाया और ओमर की परवरिश कर रही हैं.
सुष्मिता सेन – एक्ट्रेस सुष्मिता ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. उन्होंने दो बेटियों रिने और अलीशा को गोद लिया हुआ है और उनकी परवरिश वो अकेले ही कर रही हैं.
करिश्मा कपूर – इस लिस्ट में कपूर खानदान की बेटी और बेहतरीन एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का भी नाम शामिल है. जिन्होंने अपनी शादी में काफी दुख झेला और इसी के चलते पति संजय कपूर से तलाक ले लिया. वहीं तलाक के बाद करिश्मा ने दूसरी शादी नहीं की. एक्ट्रेस अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
अमृता सिंह – इस लिस्ट में सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह का नाम भी शामिल है. जिन्होंने सैफ से तलाक लेकर दूसरी शादी नहीं की. एक्ट्रेस ने अकेले ही सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का पाला है.