कभी पति की बाहों में आईं नजर...तो कभी बेटी के साथ खेली, समुद्र के बीच प्रियंका चोपड़ा ने फैमिली के साथ यूं स्पेंड किया क्वालिटी टाइम
प्रियंका चोपड़ा अपने बिजी शेड्यूल के बीच अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आई.
इसकी झलकियां एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में से एक में प्रियंका चोपड़ा निक के कंधे पर अपना सिर रखी हुई दिखाई दी.
वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी क्यूट सी बेटी मालती को हवा में उछालते हुए नजर आई. तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, घर से दूर, एक दूसरे घर में..थैंक यू @bulgarihotels, इतनी अच्छी मेजबानी के लिए.
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिनपर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हैप्पी और बेस्ट फैमिली कह रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ईशा अंबानी और बुल्गारी की 'ए रोमन होली' बैश में पहुंची थी. जहां पर एक्ट्रेस ने अपने देसी लुक से चार चांद लगाए थे.
इस होली बैश में प्रियंका ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पिंक कलर की फ्यूजन साड़ी पहनकर पहुंची थी. बालों को खुला रखकर एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था.
इनमें से एक तस्वीरें में प्रियंका बेबाकी से अपना टैटू फ्लॉन्ट करती दिखी. एक्ट्रेस ने अपने हाथ पर डैडीज लिटल गर्ल लिखवाया हुआ है.