Kriti Kharbanda से Rakul Preet Singh तक...शादी के बाद आम लड़कियों की तरह पहली रसोई बनाती नजर आईं ये हसीनाएं, जानिए किसने क्या बनाया
रकुल प्रीत सिंह - सबसे पहले बात करते हैं कुछ ही दिनों पहले शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की. जिन्होंने एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी से ब्याह रचाया है. रकुल ने अपनी पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया था.
कैटरीना कैफ – बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक्टर विक्की कौशल से शादी की है. एक्ट्रेस ने भी अपनी पहली रसोई में हलवा ही बनाया था. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
कियारा आडवाणी – एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में फैंस के पेवरेट कपल्स में से एक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब एक्ट्रेस से ये पूछा गया था कि उन्होंने पहली रसोई में क्या बनाया था. तो एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने ससुराल की रसोई में सिर्फ पानी ही गर्म किया है.
मौनी रॉय – बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सूरज से लव मैरिज की है. शादी के बाद मौनी ने भी पहली रसोई की रस्म निभाई थी. उन्होंने अपने पति के लिए हलवा बनाया था.
करिश्मा तन्ना – एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस ने अपने पति वरुण के लिए पहली रसोई में हलवा ही बनाया था.
कृति खरबंदा – बात करें बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की तो दोनों ने 15 मार्च को दिल्ली में शादी की थी.
वहीं अब कृति अपने ससुराल में हैं. जहां एक्ट्रेस ने पहली रसोई की रस्म पूरी की. कृति ने अपनी पहली रसोई में देसी घी का हलवा बनाया. ये तस्वीर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है.